इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पीटल ने अलीगढ़ में सुपर स्पेशलिटी क्लीनिक किया लांच

अलीगढ़

अलीगढ़। दिल्ली के प्रसिद्ध इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पीटल ने अलीगढ़ में सुपर स्पेशलिटी क्लीनिक लांच किया है, जहां बच्चों की विभिन्न बीमारयों के साथ व्यस्कों में हड्डी रोग की समय रहते पहचान आसान होगी। यह जानकारी त्यागी सर्जिकली एण्ड ट्रामा सेंटर के प्रबंध निदेशक डा. ब्रिजेश त्यागी ने रामघाट रोड निरंजनपुरी स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकारों से रूबरों होते हुए दी।
नई दिल्ली इन्द्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के बाल आर्थोपेडिक सर्जरी विभाग के वरिष्ठ सलाहकार डा. रमनी नरसिम्हन, हड्डी व्यस्क संयुक्त पुननिर्माण सर्जरी आथोपेडिक विभाग के वरिष्ठ सलाहकार डा. हर्विद टंडन और हड्डी रोग विभाग के विशेषज्ञ डा. वैभव गौतम ने कहा कि जरूरी है कि व्यक्ति अक्सर अपने उपचार के बारे में पर्याप्त भय और गलतफहमी रखते हैं। इन बीमारियों के प्रबंधन में काफी प्रगति के बावजूद रोगी की देखभाल और उपचार से जुड़े स्थायी मिथक व धारणाएं उनके जीवन की समग्र गुणवत्ता को प्रभावित कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि आर्थोपेडिक देखभाल और उपचार में नवीनतम प्रगति को उजागर करने वाले जागरूकता कार्यक्रमों के महत्व को कम करके आंका नहीं जा सकता है। इसके अतिरिक्त, समुदाय को इस स्थिति के लिए उपलब्ध निवारक उपायों के बारे में अच्छी तरह से सूचित होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कई तीव्र और पुरानी बीमारियां काफी प्रचलित हैं जिनका कई बार, उन्नत चरणों तक अनिर्धारित और निदान नहीं हो पाती हैं। यहां तक कि समय पर उठाए जाने पर भी, परिवारों को उन्नत देखभाल के लिए शहर से बाहर यात्रा करने सहित, दर-दर भटकना पड़ता है। इस क्लीनिक का उद्देश्य क्षेत्र के लोगों को कम से कम परेशानी के साथ अपने प्रयासों को सही दिशा में ले जाने में मदद करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *