चण्डौस। गांव अमृतपुर और वीरपुर मार्ग पर गांव अमृतपुर की पुलिया के निकट एक शव पड़ा होने की सूचना ग्राम प्रहरी द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को रजवाहा से बाहर निकाल कर शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन मृतक की शिनाख्त कराने में पुलिस नाकाम रही। मृतक हल्के सिलेटी रंग की टी शर्ट, काली पैंट, डॉलर का छींटदार अंडरवियर और पैरों में लैदर की चप्पल पहने था। मृतक के हाथ में कलावा भी बना हुआ था और बाएं पैर में काला धागा बंधा था। मृतक के पास से कोई भी वस्तु नहीं मिली है। मृतक के सिर के पीछे चोट के निशान मिले हैं। घटना स्थल को देखकर पुलिस द्वारा अनुमान लगाया गया है कि युवक की किसी अन्य स्थान पर हत्या कर शव को अमृतपुर पुलिया के पास फेंका गया है। घटनास्थल पर एक गाड़ी का जैक भी बरामद हुआ है। युवक के गले में बंध रहे जूते के फीते को देखकर हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। पुलिस द्वारा तमाम प्रयास किए जाने के बाद भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी में रखवा दिया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सीताराम सरोज का कहना है मामले में चौकीदार की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।
