अलीगढ़। थाना सासनी गेट के अंतर्गत एक मदरसे में बेटे की पिटाई के बाद पिता को शिकायत करना उस वक्त महंगा पड़ गया। जब बच्चे की पिटाई करने वाले दबंगों ने पीड़ित बच्चे के पिता को पकड़ कर लोहे की रोड, लाठी डंडों से जमीन पर गिरा गिरा कर बेरहमी के साथ मारपीट करते हुए जमकर पिटाई की गई। मदरसे में बच्चें की पिटाई के बाद शिकायत करने पहुंचे पिता की दबंगों द्वारा बेरहमी से की गई पिटाई के बाद खून से लथपथ हो गया। जिसके चलते उसके सिर में 14 टांके आए हैं। घटना के बाद पीड़ित पिता युवा भाजपा नेता आदिल कुरैशी के साथ थाने पहुंचे और पुलिस को दबंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को लेकर तहरीर दी गई। पुलिस ने मारपीट में घायल व्यक्ति को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं दबंगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर मारपीट करने वाले दबंगों की तलाश में जुटी हुई है।
