अधिवक्ताओं ने लगाया जाम, फूंका पुलिस प्रशासन का पुतला

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश

अलीगढ़। विगत दिनों हापुड़ में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर हुए बर्बरतापूर्ण लाठी चार्ज को लेकर बार कौंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर तहसील राजस्व बार एसोसिएशन तहसील कोल के पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन का पुतला तहसील परिसर में घुमाने के बाद जीटी रोड को जाम करके पुतला दहन किया।
प्रदर्शन और पुतला दहन करने वालों में राजस्व बार के अध्यक्ष जीपी सिंह, महासचिव राजेंद्र प्रसाद शर्मा, उपाध्यक्ष संजय कुमार, रमेश कुमार सिंह, निधीश भट्ट, प्रमोद चौहान, तिलक चौहान, रामवीर बघेल, अतर सिंह, विजय प्रताप सिंह, बब्लू दिवाकर, ओपी शर्मा, निरंजन सिंह, चेतन शर्मा, मलखान सिंह, जयपाल सिंह, विनोद कुमार, अर्जुन सिंह, यदुवीर सोलंकी, रामगोपाल, जितेंद्र कुमार सिंह, आनंद विवेक, राजेंद्र गहलोत, विजय शर्मा, वीरेश सिंह, नागेंद्र सिंह, अवधेश चौहान, पवन शर्मा, भूपेश बघेल, पकंज शर्मा, सोमवीर सिंह, निजामुद्दीन आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *