अलीगढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अतरौली नगर के कार्यकर्ताओं द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौली में चल रही अनियमितताओं के संबंध में उपजिलाधिकारी के नाम से संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन उन्हीं के कहने पर तहसीलदार अतरौली को सौंपा गया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कर्मचारी संजय सिंह बघेल की अभद्रता पूर्ण व्यवहार के कारण स्वस्थ केंद्र से कार्य मुक्त कराने की मांग की और उन्हीं के आका जो मन मर्जी से स्वास्थ्य केंद्र का संचालन लम्बे समय से कर रहे हैं जिससे जान पहचान वालों को वरीयता प्रदान की जा रही है। इन सभी विषयों को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द कार्यवाही की जाएं। इस दौरान विभाग सह संयोजक अनिल भारत, तहसील संयोजक प्रवीण कुमार, जिला संयोजक अभिमन्यु चौधरी, नगर मंत्री आकाश भारद्वाज, नगर सह मंत्री देवेश भारद्वाज, कालेज मंत्री सतेंद्र कुमार यादव व कार्यकर्ता सनी शर्मा, रजत भारद्वाज, लकी चौधरी, जिला संगठन मंत्री सर्वेश कुमार उपस्थित रहे।
