अलीगढ़। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वाधान में विधायक छर्रा ठा. रवेन्द्र पाल सिंह ने बुधवार को जनपद स्तरीय युवा उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया, जिसमें टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना कर स्वागत किया गया। विधायक ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षण कार्य के साथ ही अन्य गतिविधियों में प्रतिभाग करते रहना चाहिए, इससे न केवल शारीरिक विकास होगा बल्कि आपको मानसिक संतुष्टि भी प्राप्त होगी।
जिला युवा कल्याण अधिकारी एमपी कुशवाहा ने बताया कि युवा उत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम में 4 संस्कृत विधाएं, समूह लोकगीत, समूह लोक नृत्य, व्यक्तिगत लोकगीत, व्यक्तिगत लोक नृत्य, 4 जीवन कौशल विधाएं, कहानी लेखन, पोस्टर मेकिंग, भाषण एवं फोटोग्राफी के साथ एक भारत श्रेष्ठ भारत की थीम पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि लोकनृत्य समूह में टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज, लोकगीत एकल में डीएस कॉलेज की कीर्ति, लोकगीत समूह में ब्लॉक टप्पल, लोकनृत्य एकल में देववती, पोस्टर मेकिंग में सिमरन एवं भाषण व नाटक प्रतियोगिता में भूपेंद्र कुमार व ब्लॉक टप्पल प्रथम स्थान पर रहे।
