अलीगढ़। लोधा क्षेत्र के गांव मुकुटपुर में ट्यूबवेल से पानी लगने पर एक ही परिवार के तयेरे चचेरे भाई रविवार को सुबह ट्वेल से पानी लगाने को लेकर आमने सामने आ गए, जिसमें लाठी डंडों के चलने के साथ फरसे से हमला कर दिया दोनों पक्ष से तीन लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार गांव के अर्जुन पुत्र पृथ्वीराज एवं सचिन पुत्र राकेश दोनों का शामिल खाते में खेतों पर ट्यूवैल लगा है। रविवार की सुबह पानी लगाने को लेकर दोनों ही पक्ष सामने सामने आ गए और लाठी डंडे चलने लगे। इसी बीच अर्जुन पक्ष ने सचिन पर फरसा से हमला कर दिया, जिसमें सचिन के सर में चोट आई। वहीं लाठी डंडों से सचिन की बहन चोटिल हो गई और दूसरे पक्ष से अर्जुन की आंख में व अन्य जगह चोट आई, जिसकी सूचना कंट्रोल रूम पर दी गई घटना की जानकारी की। इंस्पेक्टर से जानकारी करनी चाही मगर इंस्पेक्टर ने किसी अन्य को फोन पकड़ा दिया।
