सांसद ने पांच वीडियो वैन को दिखाई हरी झण्डी

अलीगढ़

अलीगढ़। सांसद सतीश गौतम द्वारा बुधवार को विकास भवन परिसर से 5 वीडियो वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गॉव, गरीब, किसानों का उत्थान कर भारत को विकसित करने का जो संकल्प लिया गया है, उसे मूर्त रूप देने में यह यात्रा मील का पत्थर साबित होगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा आगामी 26 जनवरी तक जिले के समस्त 852 ग्राम पंचायतों में पहुंचकर लोगों को केंद्र व राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाएगी।
सांसद ने बताया कि संकल्प यात्रा की अवधारणा इस प्रकार निर्धारित की गयी है कि समाज के हर तबके और वर्ग को इसका लाभ प्राप्त हो सके। संकल्प यात्रा के दौरान आमजन को वीडियो वैन के माध्यम से न केवल मोदी जी का संदेश सुनाया जाएगा, वहीं गांव के अन्य लाभार्थियों द्वारा मोदी जी योजनाओं से जीवन में आए बदलाब की कहानी सुनाकर उन्हें प्रेरित भी किया जाएगा। संकल्प यात्रा के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारी शिविर का आयोजन करके मौके पर ही पात्रों के आवेदन कराकर उनको लाभ दिलवायेंगे।
इस दौरान पीडी डीआरडीए भाल चंद्र त्रिपाठी, उप कृषि निदेशक यशराज सिंह, एडीआई संदीप कुमार, जिला कृषि अधिकारी अमित जायसवाल, जिला पंचायत राज अधिकारी धनजंय जायसवाल, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन जिया अहमद आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *