अलीगढ़। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत और नमामि गंगे के सहयोग से चलाई जा रही गंगा पुस्तक परिक्रमा का उद््देश्य गंगा नदी की स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना है। साथ ही बच्चों में गंगा के प्रति जागरूकता लाने के लिए इस कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध और ड्राइंग प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं। एनबीटी, इंडिया की मोबाइल पुस्तक वेन में विभिन्न भाषाओं में लगभग 40 प्रतिशत पुस्तकें बच्चों के लिए उपलब्ध हैं, जो उनके अंदर पढ़ने की आदत को विकसित करने का एक अभिनव प्रयास है।
यह बातें मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने कलैक्ट्रेट परिसर में गंगा पुस्तक परिक्रमा के उद्घाटन समारोह पर कहीं। उन्होंने हरी झण्डी दिखाकर गंगा पुस्तक प्रदर्शनी वैन को गंतव्य के लिए रवाना किया। विदित रहे कि राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत की गंगा पुस्तक प्रदर्शनी वैन गंगोत्री, उत्तरकाशी, ऋषिकेश, हरिद्वार, बिजनौर और मेरठ से होते हुए 22 नवंबर को अलीगढ़ पहुँची है। ’गंगा किनारे गंगा की बातें’ एनबीटी, इंडिया के इस प्रभावशाली प्रयास से अब तक कई युवा साहित्यकार और विद्यार्थी जुड़ चुके हैं। नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत इस साहित्यिक यात्रा में अधिक से अधिक युवा लेखकों, साहित्यकारों व विद्वानों को जोड़ने का प्रयास जारी है ताकि गंगा स्वच्छता एवं संरक्षण और पठन-संस्कृति को देश में बढ़ावा दिया जा सके। इस दौरान जिला पंचायती राज अधिकारी धनंजय जायसवाल और सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार भी उपस्थित रहे।
