अलीगढ़। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा वर्ष 2022 को विधान सभा चुनाव से पूर्व प्रचार अभियान में मंदिर पुरोहितों के कल्याण के लिए उत्तर प्रदेश पुरोहित कल्याण बोर्ड की घोषणा की थी, लेकिन 2023 दिसंबर तक कोई गठन संबंधी कार्य नहीं हुआ है।
विप्र शक्ति (मंदिर पुजारी एवं पौरोहित्य कार्य) अलीगढ़ मांग करता है कि पुरोहित कल्याण बोर्ड का गठन शीघ्र किया जाये, जिससे पौरोहित्य कार्य करने वालों की समस्याओं का समाधान हो सके, इसलिए पुरोहित कल्याण बोर्ड के गठन के लिए कोल विधायक अनिल पाराशर एवं अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक शिवकांत महाराज को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान पंडित रवि शर्मा, आचार्य आदित्य नारायण अवस्थी, पंडित प्रदीप वशिष्ठ, सुधीर भारद्वाज, ललित बल्लभ, आचार्य प्रभाकर कृष्ण शरण उपस्थित रहे।
