जनप्रतिनिधियों ने उत्तर प्रदेश की गौरव गाथा का किया बखान

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
  • नया उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भरता, नारी सुरक्षा, स्वावलंबन एवं विकास के पथ पर अग्रसर

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम कल्याण सिंह हैबीटेट सेंटर में आयोजित किया गया। वहीं विभिन्न विभागीय योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण देकर योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश दिवस के साथ ही राष्ट्रीय बालिका दिवस भी है। उत्तर प्रदेष के यषस्वी मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वरोजगार स्थापना के पर्यापत अवसर प्रदान किये जा रहे हैं। सरकार द्वारा महिला सशक्तीकरण के लिए विकासोन्मुखी योजनाओं के संचालन के साथ ही मिशन रोजगार के तहत बड़े पैमाने पर स्वरोजगार के नए अवसर सृजित किए जा रहे हैं। युवाओं को रोजगार एवं नौकरियां दी जा रही हैं। कोल विधायक अनिल पाराशर ने कहा कि विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक विरासतों, आध्यात्म व असीम संभावनाओं वाला प्रदेश बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था, सुदृढ़ कानून व्यवस्था प्रदेश के विकास की नई गाथा लिख रहा है। उन्होंने कहा कि हमें उत्तर प्रदेश का निवासी होने पर गर्व होना चाहिए। यह वह धरती है, जहां भगवान श्रीराम, भगवान श्रीकृष्ण ने अवतार लिया। एमएलसी डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि नया उत्तर प्रदेश सुशासन और सुरक्षा का केंद्र बनने के साथ ही आत्म निर्भरता, नारी सुरक्षा, स्वावलंबन एवं विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। एमएलसी चै. ऋषिपाल सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री की अगुवाई में प्रदेश विभिन्न क्षेत्रों में मिसाल कायम करते हुए विकसित प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि लाभार्थी परियोजनाओं को धरातल पर ले जाकर पात्र एवं जरूरतमंदों को लाभान्वित किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह ने कहा कि 24 जनवरी 1950 को यूनाइटेड प्राविन्सेज से नाम बदलकर उत्तर प्रदेश कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि वर्ष 2000 में उत्तर प्रदेश से उत्तरांचल प्रांत को अलग करके उत्तराखण्ड राज्य की स्थापना की गयी। भारत में उत्तर प्रदेश आर्थिक क्षेत्र के रूप में तीसरा सबसे बड़ा राज्य है।
जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने हमें गंगा-यमुना, राम-कृष्ण, शिव, गंगा-यमुना का दोआब, अद्वितीय सांस्कृतिक एवं एतिहासिक विरासत प्रदान की है। उन्होंने ब्लॉक गोण्डा के ग्राम प्रधान तलेसरा गजेंद्र सिंह द्वारा तैयार गई पुस्तक ‘आईए मेरा गॉव देखिए’ का उदाहरण देते हुए कहा कि गॉव में सीसीटीवी, अमृत सरोवर, सामुदायिक शौचालय, पंचायत सचिवालय, पुस्तकालय, स्कूल-कॉलेज, हैल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर, मनरेगा पार्क, ओपन जिम समेत अन्य सुविधाएं हैं जो शहर के ही समान हैं। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश का देश एवं दुनियां में इसलिए सम्मान है कि अब यह बीमारू प्रदेश नहीं रहा अब वह मॉडल प्रदेश बन चुका है और सह सब कुछ इसलिए संभव हो सका कि जब यहां के निवासियों एवं अधिकारियों ने नेतृत्व की मंशा को धरा पर उतारा। डीएम ने कहा कि आज यह सुखद संयोग है कि उत्तर प्रदेश दिवस के साथ ही राष्ट्रीय बालिका दिवस भी है।

  • लाभार्थियों को मिले प्रमाण पत्र एवं प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
    जनप्रतिनिधियों द्वारा जिला उद्योग केंद्र की विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में बंटी कुमार, विष्णु शर्मा, विवेक कुमार, विकास कुमार, रेशमपाल धनगर, गुड्डू कुमार, शिवकुमार शर्मा एवं विष्णुकांत झा को टूल किट, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में जतिन शर्मा, राखी राना, गौरव, मनोज कुमार शर्मा, पीएमजीपी योजना में मनोज, सचिन गौड़, पीएम स्वनिधि योजना में नीरज, ज्योति वर्मा, सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन में रवेंद्र पाल, महेंद्र पाल एवं कांती देवी, प्रमोशन ऑफ ऐग्रिकल्चर मैकेनाइजेशन फॉर इन सीटू मैनेजमेंट ऑफ रेजिडयू के तहत सोमवीर सिंह, उपेंद्र सिंह को अनुदान पर कृषि यंत्र का लाभ दिया गया। पीएम स्वनिधि योजना में नीरज, ज्योति वर्मा को स्वरोजगार स्थापना के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत कमलेश, यशोदा देवी, संजीदा बेगम को आवास निर्माण के लिए तीन किस्त उपलब्ध कराई गयीं। पीएम आवास ग्रामीण में जमीला बेगम, जुम्मन, रजिया, पिंकी देवी एवं रानी, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत वर्तिका कंसल, कनिका कंसल, डोली, सयान प्रताप सिंह, सुबोध प्रताप सिंह को लाभान्वित किया गया। जेण्डर चैंपियन योजना में राज्य स्तर पर पूजा रानी एथलेटिक्स, मेघा बैडमिंटन, अनुष्का यादव हॉकी, रानी कश्यप फुटवाल एवं भारती शर्मा बॉक्सिंग, श्रम विभाग द्वारा रोहित बघेल, सुभाष चंद्र, शमीम, रामगोपाल को मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना और लालाराम को कन्या विवाह सहायता योजना से लाभान्वित किया गया। दिव्यांग सशक्तीकरण विभाग द्वारा अवधेश कुमार, इमदाद अली, नौशाद, योगेश कुमार एवं दलवीर सिंह, नवाचार व उपलब्धियों के लिए एनआरएलएम द्वारा जूट बैग में पूनम तोमर, ड्रोन दीदी नीरज कुमारी, सीमा सिंह, बैंक सखी पूनम कुमारी, विद्युत सखी लता सिंह को स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
    मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजनान्तर्गत मियांवाकी पद्धति से अमृत वन का निर्माण करने पर विकासखंड गोंडा के ग्राम तलेसरा के प्रधान गजेंद्र सिंह, कैमथल के प्रधान पुष्पेंद्र कुमार, ग्राम गहलउ की महिला प्रधान किरण देवी, विश्वकर्मा संकुल का निर्माण करने पर ग्राम प्रधान रायपुर देहली नीरज सिंह, ग्राम प्रधान कासिमपुर शिवकुमार, ग्राम प्रधान कारह कादिलपुर प्रवीण कुमार चैहान, ग्राम पंचायत भवन में पुस्तकालय की स्थापना करने पर ग्राम प्रधान धूमरा उषा देवी, ग्राम प्रधान लाधौआ संध्या सिंह, ग्राम प्रधान सिकंदरपुर मछुआ कल्पना देवी को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *