पिसावा। कोतवाली में तैनात राजेश पुंडीर उम्र 40 वर्ष जिला सहारनपुर के ननौता निवासी की बीमारी के चलते बुधवार को मौत हो गई। राजेश पुंडीर सेना से सेवानिवृत होने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे और हाल में पिसावा कोतवाली में तैनात थे। बुधवार को अचानक तबियत खराब होने पर जेवर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान सिपाही की मौत हो गई। सिपाही काफी समय से बीमार चल रहा था और कोतवाली में ही अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता था। सिपाही की मौत की सूचना पर कोतवाली में शोक की लहर दौड़ गई।
