- ग्रामीणों ने जताया विरोध
चण्डौस। बुधवार को क्षेत्र के गांव अमृतपुर प्रधान पति ने दबंगई के बल पर आंगनवाड़ी केंद्र के प्रांगण में खड़े हरे नीम के पेड़ को कटवा डाला। वहीं ग्रामीणों ने हरे नीम के पेड़ को काटने का पुरजोर विरोध किया, लेकिन दबंग प्रधान पति ने अपनी दबंगई दिखाते हुए किसी की एक नहीं सुनी और हरा पेड़ कटवा दिया। एक तरफ सरकार पर्यावरण संऱक्षण के लिए लाखों करोड़ रूपये खर्च कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ गांव में अपनी दबंगई दिखाने के लिए हरे पेड़ को कटवाकर सरकार की मंशा को पलीता लगाने से पीछे नहीं रह रहे हैं। गांव के ही आंगनवाड़ी केंद्र के प्रांगण में वर्षों पुराना हरा नीम का पेड़ खड़ा हुआ था। बुधवार की सुबह ग्राम प्रधान पति ने मजदूरों द्वारा हरे नीम के पेड़ को कटवाने का काम शुरू कर दिया, जिसका ग्रामीणों ने कड़ा विरोध किया, लेकिन दबंग प्रधान पति ने किसी की एक नहीं सुनी और पेड़ को कटवाकर ही दम लिया। जिसके बाद ग्रामीणों में रोष पनप गया और 112 पर फोन करके सूचना पुलिस को दी और ग्राम प्रधान पति के खिलाफ कार्यवाई की मांग की। मौके पर पहुंची पीआरवी के पुलिसकर्मी जांच पड़ताल करके वापस लौट गए।
ग्रामीणों ने विरोध करते हुए बताया कि प्रधान पति अपनी दबंगई के बल पर पहले भी कई हरे पेड़ो को कटवाकर बेच चुके हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि सरकार के पर्यावरण संरक्षण अभियान को पलीता लगाने बाले दबंग ग्राम प्रधानपति के खिलाफ कोई कार्यवाई होगी।