अलीगढ़। थाना क्वार्सी क्षेत्र के जीवनगढ़ में एक दबंग युवक द्वारा मां बेटे के बीच हो रही मारपीट के दौरान बीच बचाव करने पहुंचे पड़ोसी युवक को गोली मारे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बुजुर्ग मां के साथ मारपीट कर रहा कलयुगी बेटा बीच बचाव करने पहुंचे पड़ोसी युवक को गोली मारकर वारदात को अंजाम देते हुए मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे घायल युवक के परिजनों द्वारा जांघ में गोली आर पार होने के बाद घायल युवक को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। परिजनों ने युवक को गोली मारे जाने की सूचना पुलिस को दी और पीड़ित पक्ष ने थाने पहुंचकर युवक को गोली मारकर घायल करने के बाद मौके से फरार हुए बदमाश युवक के खिलाफ तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हुए आरोपी युवक को तलाश करते हुए कार्रवाई में जुटी है।
जानकारी के अनुसार थाना क्वार्सी क्षेत्र के जीवनगढ़ नई आबादी निवासी युवक आरिफ पुत्र पप्पू को मां-बेटे के बीच हो रही लड़ाई के दौरान पड़ोसी युवक आरिफ को बीच बचाव करना उस वक्त भारी पड़ गया। जब एक कलयुगी बेटा अपनी बुजुर्ग मां के साथ मारपीट कर रहा था। बेटे द्वारा बुजुर्ग मां के साथ मारपीट करते हुए देख पड़ोसी युवक आरिफ बीच बचाव करने के लिए मौके पर पहुंचा ओर बेटे के चुंगल से उसकी बुजुर्ग मां को बचाने की कोशिश करते हुए बीच-बचाव किया। बुजुर्ग मां के साथ मारपीट कर रहे कलयुगी बेटे को बीच बचाव करने पहुंचे पड़ोसी युवक की बीच बचाव करने की यही बात नागवार गुजरी और इसी बात पर अपनी बुजुर्ग मां के साथ मारपीट कर रहे दबंग युवक ने आग बबूला होते हुए पड़ोसी युवक आरिफ को हाथों में लगे तमंचे से गोली मार दी। तमंचे से निकली गोली जांघ में आर-पार होते ही पड़ोसी युवक खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा और आरोपी युवक वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। मां बेटे की लड़ाई में बीच बचाव करने पहुंचे युवक आरिफ को पड़ोसी युवक द्वारा गोली मारे जाने की सूचना से परिवार में चीख पुकार मच गई और उनके होश उड़ गए। युवक को गोली मारी जाने पर रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे और सूचना पुलिस को देते हुए गोली लगने से जमीन पर घायल पड़े युवक को परिजनों द्वारा आनन फानन में उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी करते हुए वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हुए आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश करते हुए मामले की जांच में जुट गई।
