- अतिक्रमणकरियों के हौंसले बुलंद
चण्डौस। कस्बा में बुधबार को एसडीएम गभाना हीरालाल सैनी के आदेश पर नगर पंचायत व थाना पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। हालांकि इस दौरान नगर पंचायतकर्मी महज रस्मअदायगी करते हुए दिखाई दिए। सड़क पर गलत तरीके से खड़ी बाइकों को उठाकर नगर पंचायत कार्यालय पर ले जाकर खड़ा कर दिया गया, जहां वाहन स्वामियों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। बुधवार की दोपहर कोतवाल विनोद कुमार चेयरमैन धर्म सिंह भारती के नेतृत्व में नगर पंचायत कर्मियों ने कस्बा के मैन रोड, डाबर रोड सहित अन्य प्रमुख रास्तों पर अतिक्रमणकरियों को चेतावनी देते हुए स्वयं अतिक्रमण हटाने का फरमान सुनाया। कुछ देर के लिए अतिक्रमण हटाया भी गया, लेकिन अभियान के खत्म होते ही फिर से अतिक्रमण कर लिया गया।