जनप्रतिनिधियों ने छात्रों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सराह

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश

अलीगढ़। आगरा रोड स्थित एक गैस्ट हाउस में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में विद्यालयों द्वारा संयुक्त रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि जयवीर सिंह बरौली विधायक ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कोल विधायक अनिल पाराशर, ब्लॉक प्रमुख लोधा ठाकुर हरेंद्र सिंह, पूर्व महापौर शकुंतला भारती ने विद्यार्थियों को पुरस्कार दिये। कार्यक्रम का आयोजन श्री राम विद्या मंदिर के निदेशक डॉ. प्रशांत सिंह, जनप्रिय संस्था के अध्यक्ष अटल कुमार वाष्र्णेय व गौरव राधे ने किया। श्रीराम विद्या मंदिर मडराक, ऑलसेंट स्कूल, इंटरनेशनल स्कूल, गुरुद्वारा रोड, राममूर्ति मेमोरियल स्कूल, ग्लो रेडियस, एलबीएम स्कूल के विद्यार्थियों ने आकर्षक प्रस्तुति दी। महालक्ष्मी गेस्ट हाउस के प्रोपराइटर नरसिंह पाल सिंह ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में राश्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर कारवाह रतन कुमार मित्र, भारतीय जनता पार्टी के मडराक मंडल अध्यक्ष राधेश्याम, महामंत्री अनिल तोमर, सज्जन पाल सिंह समेत सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *