अलीगढ़। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश शीर्ष नेतृत्व के आवाहन पर भाजपा जिला कार्यालय पर ‘गाँव चलो अभियान’ के तहत कार्यशाला आहुति की गई, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में जिला प्रभारी मानवेंद प्रताप लोधी रहे।
भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों को 4 फरवरी से 11 फरवरी तक प्रत्येक गांव में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एक दिन के प्रवास पर रहेंगे जो गाँव में घर-घर जाकर भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी बताकर नवमतदाताओं से संपर्क आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान कर देश को विश्व गुरु बनाने में अपना सहयोग प्रदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह लाला प्रधान ने की। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, लोकसभा संयोजक ठा. गोपाल सिंह, मीना कुमारी, स्नातक विधायक मानवेंद्र प्रताप सिंह, लोकसभा विस्तारक गौरव, कार्यक्रम संयोजक हरेंद्र सिंह कालू, शिवनारायण शर्मा, सुशील गुप्ता, अनेकपाल सिंह, ब्लॉक प्रमुख हरेंद्र सिंह, रामसखी कठेरिया आदि पदाधिकारीगण रहे।
