समुदाय के विकास में अहम भूमिका निभा रहा रेडियो

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश

इगलास। मंगलायतन विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग और रेडियो नारद ने विश्व रेडियो दिवस मनाया। इस दौरान ओपेन माइक का आयोजन हुआ। शुभारंभ प्रति कुलपति प्रो. सिद्दी विरेशम, डीन मानवीकी प्रो. राजीव शर्मा, प्रो. आरके शर्मा, डा. संतोष गौतम ने किया।
विभागाध्यक्ष डा. संतोष गौतम ने विश्व रेडियो दिवस मनाने के महत्व को बताया। प्रति कुलपति ने कहा कि एक समय भारत में रेडियो को स्टेटस सिंबल माना जाता था। आज रेडियो समुदाय के विकास में भी अहम भूमिका निभा रहा। विद्यार्थियों ने चार श्रेणियों में प्रस्तुति दी। कविता पाठ में अजिता सिंह, आयुशी वार्ष्णेय, ललित वर्मा और पार्थ ने स्थान प्राप्त किया। स्टोरी टेलिंग में दीपाली शर्मा, शैलेष्टी पंडित, सचिन नायक विजयी रहे। गायन में ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, अदिला, सृष्टि शर्मा ने बाजी मारी। मिमिक्री में अब्दुल कलाम प्रथम रहे। निर्णायक मंडल में डा. ममता रानी, डा. संजय पाल, विलास फाल्के व रामगोपाल सिंह रहे। मनीषा उपाध्याय ने आभार व्यक्त किया। संयोजक मयंक जैन रहे। संचालन याशिका गुप्ता ने किया। कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *