आस्था और विश्वास के साथ शुरू हुआ साई परिक्रमा महोत्सव

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश

अलीगढ़। सिद्धपीठ मंदिर श्री साई बाबा सारसौल पर तीन दिवसीय 19वें साई परिक्रमा महोत्सव के पहले दिन ही भक्तों का सैलाब आस्था व विश्वास के रूप में मध्य रात्रि से ही उमड़ पड़ा। दिन निकलने के साथ-साथ भक्तों की संख्या बढ़ती चली गयी। पुलिस, सीसी टीवी कैमरों की सुरक्षा के बीच भक्तों ने मंगलवार को बाबा के जयकारे लगाते हुए 108 परिक्रमा लगाई।
मंदिर समिति के संस्थापक अध्यक्ष धर्मप्रकाश अग्रवाल व सचिव राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बसंत पंचमी के अवसर पर निरंतर 15 फरवरी तक आयोजित होने वाले साई परिक्रमा महोत्सव के पहले दिन प्रातःकाल बाबा की कांकड़ आरती के उपरान्त दुग्धाभिषेक व विशेष पूजा अर्चना के बाद मध्यान आरती व सायं कालीन आरती में भक्तों ने बढ़-चढ़ कर सहभागिता निभाई।
भव्य फूल बंगले से सजाये गये मंदिर में 72 घंटो तक चलने वाली परिक्रमा में चिकित्सा कैंप, जूता घर, चाय घर, विश्राम घर, परिक्रमा मार्ग आदि की व्यवस्थायें साई भक्तों द्वारा निःशुल्क देखी गईं। बाबा का गुणगान करते हुए पूरे उल्लास के साथ महिला व पुरूष भक्तगण अलग-अलग पंक्तियों में माथे पर चन्दन लगवाकर परिक्रमा लगाते देखे गये, जबकि भक्तों के लिए कई जगहों पर भण्डारों की व्यवस्था जारी रही।
प्रवक्ता पंकज धीरज ने बताया कि मन्दिर समिति, मानव उपकार संस्था व स्वयंसेवकों के द्वारा 72 घंटो तक चलने वाली साई परिक्रमा के दौरान सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ रूप से देखा जा रहा है। साई परिक्रमा महोत्सव के प्रथम दिन व्यवस्थाओं में रवि प्रकाश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, कमल गुप्ता, राजा राजानी, ओमेंद्र माहेश्वरी, पंकज धीरज, विष्णु कुमार बंटी, गिरीश गोविल, रमेश चंद्र अग्रवाल, डा. बीके टण्टेला, सचिन पंडित, हरे कृष्ण मुरारी आदि जुटे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *