अलीगढ़। सभी अधिकारी, प्रधानाचार्य, केंद्र व्यवस्थापक हर वर्ष शासन द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार बोर्ड परीक्षाओं के साथ ही विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं का सफलतापूर्वक आयोजन कराते रहे हैं। परीक्षाओं के सफल आयोजन में किसी न किसी रूप में आपकी भागेदारी रही है। शासन द्वारा निर्धारित एसओपी के अनुसार बोर्ड परीक्षा नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराना है।
यह बातें जिला मजिस्ट्रेट विशाख जी. ने टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज में बैठक में कहीं। सेक्टर एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट्स, केंद्र व्यवस्थापकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मजिस्ट्रेट्स पूरी परीक्षाओं में अलर्ट रहें। स्टैटिक एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट दो दिन में आंवटित स्कूल का भ्रमण कर लोकेशन समझ लें। उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार ही परीक्षाएं संपन्न कराई जाएं। नकलविहीन एवं शुचितापूर्ण ढ़ंग से परीक्षाएं संपन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है। परीक्षा केंद्र से सम्बंधित कोई भी सूचना, उल्लेखनीय बात तत्काल स्टैटिक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के माध्यम से कंट्रोल रूम या उच्चाधिकारियों को दें।
डीआईओएस सर्वदानंद ने शासन की मंशा के अनुरूप नकलविहीन परीक्षाएं संपन्न कराने के प्रति आश्वस्त करते हुए बताया कि कि 22 फरवरी से 9 मार्च तक यूपी बोर्ड परीक्षाएं होनी हैं। जिले 151 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं। हाईस्कूल में 54570 विद्यार्थी हैं जिसमें छात्र 31480 व 23070 छात्राएं शामिल हैं। इसी प्रकार इंटरमीडिएट 51770 परीक्षार्थी बैठेंगे जिसमें 32747 छात्र व 19004 छात्राएं हैं। उन्होंने बताया कि प्रश्न पत्र प्राप्त हो चुके हैं जिन्हें पुलिस अभिरक्षा में सुरक्षित रखा गया है। छात्राओं की तलाशी पुरूष शिक्षक द्वारा नहीं ली जाएगी। केंद्र व्यवस्थापक के अतिरिक्त किसी को भी मोबाइल फोन अनुमन्य नहीं होगा।
