अखिल भारतीय विद्यार्थी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा दस सूत्रीय ज्ञापन

अलीगढ़

अलीगढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर द्वारा दस सूत्रीय ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा गया, जिसमें महानगर सहमंत्री राजगुरु ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो निरंतर ही शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार एवं विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान हेतु कार्यरत है।
इसी क्रम में विद्यार्थी परिषद अलीगढ़ महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार को जनपद में अवैध रूप से चल रहे कोचिंग सेंटरों एवं सरकारी प्रध्यापकों द्वारा संचालित निजी कोचिंगों को बंद करने के संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन दिया गया, जिसमें उन्होंने कहा कि जिले में चल रहे कोचिंग संस्थानों की रजिस्ट्रेशन संबंधी जांच, कोचिंग की आड़ में चल रहे अवैध स्कूलों की जांच, कोचिंग में तय संख्या से अधिक विद्यार्थियों के बैठने की जांच, सरकारी अध्यापकों द्वारा निजी कोचिंग संचालित करने की जांच, कोचिंगों द्वारा अवैध रूप से फीस वसूली की जांच, कॉन्वेंट स्कूलों की बसों में मानकों के अनुरूप से अधिक संख्या में विद्यार्थियों को बैठाए जाने की जांच, कोचिंग संस्थानों के मानकों की जांच, मॉडर्न कन्वेंटइंटर कॉलेज वी पब्लिक स्कूल के मान्यता संबंधी पत्रावली, विद्यालय परिसर के मानको एवं पढ़ाने वाले शिक्षकों की योग्यता की जांच, कॉन्वेंट स्कूलों में मनमाने तरीके से ली जा रही फीस पर रोक लगाकर वार्षिक फीस का निर्धारण, भारत सरकार द्वारा खेलों को प्रोत्साहन देते हुए विद्यार्थियों को दिए जाने वाला खेल शुल्क का प्रयोग खेलों के लिए ही किया जाए।
कॉलेज अध्यक्ष प्रशांत सिंह ने बताया कि विद्यार्थी परिषद द्वारा 10 सूत्रीय ज्ञापन के माध्यम से की गई मांगों को यदि 3 दिन के अंदर कमेटी बनाकर जांच की कार्यवाही नहीं की जाती है तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन के लिए बाध्य होगी। इस दौरान विभाग संगठन मंत्री विश्वेंद्र, करन आर्य, जतिन वार्ष्णेय, अंकुर शर्मा, अरुन कुमार, रजत कुमार, गगन कुमार, सुमित माहौर, चिराग, ओमप्रकाश, गौरव, पूरन, मनोज आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *