- पुष्प वर्षा के बीच शोभायात्रा के डोलों का हुआ पूजन
अलीगढ़। ढोल तांशे, गाजे बाजों, काली के स्वरूपों संग शिवरात्रि पर जयगंज से निकाली गई भोले की बारात में पूरे मार्ग में पुष्प वर्षा हुई।
जयगंज स्थित पुरा प्राचीन मंदिर श्री मंगलेश्वर महादेव से परपंरागत भव्य शोभायात्रा महाशिवरात्रि पर्व पर निकाली गई, जिसका शुभारम्भ मुख्य डोले के पूजन के साथ शुरू हुआ। मंगलेश्वर मंदिर प्रांगण से करीब सवा सौ वर्षों से निकले जाने वाली परंपरागत शोभायात्रा जयगंज से होते हुए सराय खिरनी से सासनी गेट होते हुई मंदिर पर रात्रि में विराजमान हुई। जहां बाबा की भव्य आरती उतारी गई।
प्रवक्ता अंकित वार्ष्णेय ने बताया कि मंदिर श्री मंगलेश्वर महादेव मंदिर जयगंज से निकाली गई शोभायात्रा में अशोक माहेश्वरी, राजीव सक्सैना, पंकज धीरज, देवांश पंडित, इंशु सर्राफ, राहुल पंडित, संजीव उपमन्यु, ऋषि वार्ष्णेय, राजा शर्मा, धीरज अग्रवाल, नितिन गोयल, संजीव सक्सेना, राजकुमार आदि जुटे रहे।
शोभायात्रा में मंदिर श्री राज राजेश्वर, मंदिर श्री गौरांग कुटी व मंदिर श्री नागेश्वर महादेव जी के डोले भी हर बार की तरह भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे। शोभायात्रा में भव्यता पूर्वक सजे भगवान शिव के डोलों का जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ पूजा अर्चना के साथ स्वागत हुआ।