क्षत्रिय वीरांगनाओं ने महिलाओं का किया सम्मान

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश

अलीगढ़। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की वीरांगना इकाई ने जिलाध्यक्ष वीरांगना ममता सिंह के दिशा निर्देशन पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महानगर महासचिव कविता राघव के आवास पर समाज का नाम रोशन करने वाली बहन और बेटियों को सम्मानित किया, जिसका शुभारम्भ कल्पना सिंह और डॉ. अवंतिका सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
सम्मानित होने वाली बहनों में आभा नर्सिंग होम की संस्थापक डॉ. अवंतिका सिंह, एएमयू लेक्चरर और ताइक्वांडो प्लेयर, देश विदेश में सम्मानित शालिनी चौहान, सिकंदरपुर गाँव मे बहुत ही उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रधान कल्पना सिंह, उभरती कवियित्री बिटिया वर्तिका तोमर, आशा विजय सिंह, नर्स प्रभुता सिंह, कृष्णा सेंगर को पटका और माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम संयोजक महानगर अध्यक्ष मीरा जादौन और कविता राघव रहीं। संचालन राजेश्वरी तोमर ने किया। मण्डल अध्यक्ष वीरांगना भावना चौहान ने वीरांगना बहनों का आभार व्यक्त किया। शालिनी चौहान ने कहा कि यह समय अपनी सभी बहनों को सशक्त करने का है। डॉ. अवंतिका सिंह ने महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने को कहा। सभी बहनों ने महिला सशक्तिकरण और नारी शक्ति पर अपने विचार व्यक्त किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *