मौके पर पहुंची जवां थाने की पुलिस, मामले की हो रही जांच
अलीगढ़। हरदुआगंज कासिमपुर पवार हाउस में मालगाड़ी से कोयला उतारने के दौरान एक शव मला जिससे हड़कंप मच गया। पावर हाउस द्वारा रेलवे और स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई, जिसके जवां चौकी इंचार्ज शव को कब्जे में लेकर उसे मॉर्चरी में रखवा दिया। शव के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
कासिमपुर पावर हाउस से मिली सूचना के अनुसार हरदुआगंज स्पेशल कोयला रैक गाड़ी को जो की बुधवार रात आई थी, उसे खाली करने का कार्य चल सुबह चल रहा था। इसी दौरान कोच संख्या 68707 को खाली कराया जाने लगा। कोयला फिल्टर में डालने के बाद कोयला तो स्टोर हो गया पर जाल पर एक शव नजर आया, जिससे पावर हाउस में हड़कंप मच गया। एमसीआर टीडीएल से प्राप्त सूचना में एसएआई मुनेंद्र सिंह हरदुआगंज स्टेशन पहुंचे, जहां उन्होंने डिप्टी एसएस सुभाष कुमार से जानकारी ली। डिप्टी एसएस ने बताया कि मालगाड़ी को लाइन नंबर 9 में रात 10ः20 पर आई थी, जिसे 11ः05 पर क़ासिमपुर पॉवर हाऊस में खाली करने के लिए प्लेसमेंट किया गया था। सुबह 4ः20 बजे कासिमपुर पॉवर हाऊस से फोन के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि वैगन नंबर 68707 को खाली करने के दौरान एक पुरुष की बॉडी कोयले के नीचे दबी हुई मिली है। व्यक्ति की शव फूली हुई हालत में मिली। करीब चार से पांच दिन पुराना शव है। व्यक्ति उम्र 35 से 40 के बीच है।
- पुलिस ने शव को मॉर्चरी में रखा
सूचना के बाद मौके पर कासिमपुर चौकी इंचार्ज अशोक कुमार पहुंचे। उन्होंने मृतक की तलाशी ली पर कोई भी पहचान संबंधित दस्तावेज नहीं मिला, जिससे मृतक की पहचान नहीं हो सकी। मृतक के पास से कोई भी यात्रा संबंधित टिकट या पास भी नहीं मिला। पुलिस ने मौके पर ही पंचायत नामा की। डेड बॉडी को मॉर्चरी में रखवा दिया है।
कासिमपुर पावर हाउस में बिजली उत्पादन के लिए कोयले के रैक प्रतिदिन आते हैं। उन्हीं में एक मालगाड़ी यह भी शामिल थी, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। अधिकारियों के मुताबिक कोयले की यह गाड़ी झारखंड के आम्रपाली से आई थी। शव के शिनाख्त के प्रयास पुलिस द्वारा की जा रही है।
कासिमपुर पावर हाउस के जीएम राजकुमार गुप्ता ने बताया कि पावर हाउस में बिजली उत्पादन के लिए कोयल कोल इंडिया से हमारे यहां आता है। शव के संबंध में पुलिस को तहरीर दे दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जवां थाना के प्रभारी नित्यानंद पांडेय का कहना है कि कासिमपुर पावर हाउस में कोयले की मालगाड़ी अज्ञात शव मिला है। अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव को मॉर्चरी में रखवाया गया है। शिनाख्त के बाद ही कुछ हो सकेगा।