अलीगढ़। सात दिवसीय आवासीय विशेष शिविर के छठवें दिन गुरुवार को विश्व गौरैया दिवस पर जीव जंतु रक्षा अभियान रैली का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना ज्ञान महाविद्यालय द्वारा डॉक्टर आंबेडकर सामुदायिक भवन ग्राम पड़ियावली में किया गया। विश्व गौरैया दिवस पर जीव जंतु रक्षा रैली निकालकर शपथ ली।
अधिशासी अधिकारी डॉ. ललित उपाध्याय ने कहा कि आज विश्व गौरैया दिवस पर कहा कि विश्व गौरैया दिवस 20 मार्च को गौरैया के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इसके अलावा ये शहरी वातावरण में रहने वाले आम पक्षियों के प्रति जागरूकता लाने हेतु भी मनाया जाता है।
शिविर का संचालन डॉ. सोमवीर सिंह कार्यक्रम अधिकारी एनएसएस ने किया। अकादमिक प्रभारी जीजी वार्ष्णेय ने स्वयंसेवकों को संकल्प के साथ समाज सेवा करने के जज़्बे के लिए बधाई दी।
पुरातन एनएसएस छात्र व पुलिस सब इंस्पेक्टर ने कहा कि राष्ट्र को सामाजिक चिंतन व सेवा की दरकार है। शिविर में डॉ. दुर्गेश शर्मा, केडी सिंह, गिर्राज किशोर, डॉ. राधा भारद्वाज ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान एनएसएस स्वयंसेवक अनुराग, सोनिया, सूरज, संजय, शालू, पूजा, प्रिया, अखिलेश, अजय, रंजीत, मोहित कुमार, विकास, दीपक, राजकुमार, बेबी, दीपक, लव कुमार, राधिका, सोनिया, तनु, मोनिका, सरिता, गिरजेश, प्रवेश, अंजली, योगेश, काजल का विशेष सहयोग रहा।
