अलीगढ़। कस्बा गोंडा के गांव केथवारी में कपडे सुखाने गयी एक महिला बदंरों के झुण्ड ने हमला बोल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। आनन-फानन में जिसे उसके परिजन उसे जिला अस्पताल लाया गया।
ग्राम केथवारी निवासी रिंकी पत्नी उमेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार की सुबह छत पर कपड़े सुखाने गयी थी। तभी बंदरो का झुण्ड आ गया और उस पर हमला बोल दिया और उसे कई जगह काट लिया, इससे वह लहूलुहान हो गयी। महिला की चीख पुकार सुनकर घर के लोग आ गये और उसे बचाया, जिसे परिजन जिला मलखान सिंह अस्पताल लेकर पहुंचे। ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में बंदरों का आतंक है। इससे पहले भी बंदर कई लोगों पर हमला बोल चुके हैं।
