अलीगढ़। सुरक्षा विहार स्थित गौरवाणी प्रचार संघ के मंदिर में भगवान श्री गौर निताई श्री जगन्नाथ बलभद्र, सुभद्रा वासरी, राधा गोविंद वि श्री लक्ष्मी नरसिंह के विग्रह को सिंहासन पर विराजित होने के बाद गुरुवार को तिरूपति से आए संतों को नम आँखों के साथ विदा किया गया।
मंदिर के पदाधिकारियों नें बताया कि सुबह सभी भक्तों के साथ संत महात्माओं ने भोजन किया, जिसके बाद हरि नाम संकीर्तन हुआ। संकीर्तन के बाद आरती कर संतों को बिदा किया गया। इस मौके पर नगर विधायक मुक्ता राजा, अनिल सारस्वत, गोल्डी, राधा वर्मा, राधा रमन दास, रिंकू गुप्ता आदि रहे।
