अलीगढ़। सिद्धपीठ मंदिर श्री साई बाबा पर गुरूवार को साई बाबा के दरबार में ‘होली खेलो साई संग’ का रंगारंग कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। भक्तों ने साई बाबा का आशीर्वाद लेते हुए फूलों की होली खेली।
गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। होली के गीतों मेरो खुल गयो बाजूबंद रसिया होली में…, लाल गुलाल और मेरे बाबा हैं निहाल… आदि भजनों पर महिला और पुरूष भक्त जमकर झूमे। राधाकृष्ण की मनमोहक झांकी के साथ नृत्य हुआ। वहीं, विगत साई परिक्रमा महोत्सव में सेवादार भक्तों का सम्मान मंदिर कमेटी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था अध्यक्ष धर्मप्रकाश अग्रवाल ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में राजकुमार गुप्ता, रवि प्रकाश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, विष्णु कुमार बंटी, पंकज धीरज, राज राजानी, कमल गुप्ता, अनिरूद्ध अग्रवाल ‘अन्नू’, ओमेंद्र माहेश्वरी, संदीप सागर, रोहित कोचर, राकेश बत्तरा, रमन गोयल आदि का सहयोग रहा। मंदिर में भंडारा प्रसाद देर रात्रि तक चलता रहा।
