अलीगढ़। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महानगर अध्यक्ष सतीश माहेश्वरी के प्रदेश महामंत्री बनने पर माहेश्वरी नगर पंचायत के पदाधिकारियों द्वारा कैंप कार्यालय सराय मानसिंह पर भव्य स्वागत किया गया। सुरेश नारायण मोहता, मनमोहन तापड़िया, नरेंद्र भूतड़ा द्वारा माला पहनाकर, भगवान शिव की प्रतिमा देकर, और शॉल उड़ाकर सम्मानित कर बधाई दी। सभी पदाधिकारियों ने अलग अलग माला पहनाकर बुके देकर शुभ कामनाएं दी।
कन्हैयालाल राठी ने इसे माहेश्वरी समाज नगर पंचायत का सौभाग्य बताया। सतीश माहेश्वरी द्वारा आम व्यापारियों व पब्लिक के हित में किए कार्यों की सराहना की, जिससे जीएसटी, बिजली ड्यूटी, संपत्ति कर में भी सभी को लाभ मिला। सतीश माहेश्वरी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आश्वस्त किया कि वे पूरे लगन से उद्यमी व्यापारी हित में कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
इस मौके पर सुरेश नारायण मोहता, मदन मोहन तापड़िया, विनोद माहेश्वरी, कन्हैया लाल राठी, हरी मोहता, प्रवीण भूतड़ा, प्रदीप डांगरा, नरेंद्र भूतड़ा आदि मौजूद रहे।
