मण्डलायुक्त एवं आईजी ने मतदान केंद्रों का जाना हाल

अलीगढ़
  • मण्डलायुक्त ने ग्रामीणों से किया संवाद

अलीगढ़। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आयुक्त अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ चैत्रा वी. एवं आईजी शलभ माथुर द्वारा छर्रा विधानसभा में नगला मानसिंह के बूथ संख्या 265, 266. 267, 268, 269, 270 व प्राथमिक विद्यालय अली नगर में स्थापित मतदेय स्थलों का जायजा लिया।
मण्डलायुक्त एवं आईजी ने इगलास विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय जारोठ के बूथ संख्या 294, 295 व प्राथमिक विद्यालय ताहरपुर मतदान केंद्र में स्थापित 316 और 317 मतदेय स्थलों का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। वहीं अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों से संवाद करते हुए निर्भीक होकर मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। मण्डलायुक्त ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए वोटर पर्ची प्राप्त होने के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान अपर नगर मजिस्ट्रेट एवं एआरओ संजय मिश्रा एवं उपलाधिकारी व एआरओ इगलास महिमा भी साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *