- मोदी को वोट देकर विरोधियों को देंगे करारी चोट : धनीपुर की जनता
अलीगढ़। भाजपा शक्ति केंद्र प्रभारी सिधौली ठा. राकेश कुमार सिंह ने अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ धनीपुर वार्ड नंबर 36 में क्षेत्र धनीपुर में ठाकुर बस्ती में लोकसभा हाथरस के प्रत्याशी उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री अनूप बाल्मीकि के लिए वोट मांगे एवं पर्चा वितरण किए और मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।
ठा. राकेश कुमार सिंह ने कहा कि जहां-जहां पर्चा बांटे गए हैं, वहां की पूरी जनता का कहना है कि मोदी को वोट देंगे विरोधियों को चोट देंगे। जनता ने मोदी को जीतने का मन बना लिया है। मोदी की ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे 400 से अधिक लोकसभा की सीट लेकर प्रधानमंत्री बनेंगे। ठा. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जनता का कहना है, 7 तारीख की डेट आने दो, जब जलवा दिखाएंगे। इस दौरान विशाल कुमार, सोनू, देवेश कुमार, महेश चंद्र बघेल, दीपक सिंह, रामपाल सिंह बघेल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।