अलीगढ़। शहर के धार्मिक अनुयायियों के लिए अत्यंत सौभाग्य का विषय है कि श्री गौर राधा गोविन्द जी महाराज मंदिर अचल सरोवर के तत्वावधान में गत वर्षों की भांति इस बार भी श्री श्री 1008 बाबा राधेश्याम दास जी महाराज (बंगाली बाबा) के 51 वें तिरोभाव महोत्सव के उपलक्ष्य में विश्व कल्याण हेतु नित्यकालीन विशाल श्री हरिनाम संकीर्तन शोभायात्रा एवं संत सम्मलेन का आयोजन 3 मई शुक्रवार से प्रारंभ हो चुका है जो कि 20 मई सोमवार तक प्रतिदिन किया जाएगा, जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से संत, महात्मा एवं विद्वत जन पधारेंगे।
कार्यक्रम के पहले दिन प्रातः 7 बजे श्री बद्रीनारायण मंदिर जयगंज से अचल सरोवर स्थित श्री गौर राधा गोविन्द मंदिर तक कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें वतौर मुख्य अतिथि वैदिक ज्योतिष संस्थान के प्रमुख स्वामी पूर्णानंदपुरी महाराज ने ध्वजा पताका फहराकर जयघोष के साथ यात्रा में भाग लिया। कार्यकम संयोजक पंडित ओमप्रकाश शास्त्री तथा विनोद कुमार गुप्त ने ढोल नगाड़ों और खड़ताल के साथ कलश यात्रा को सफल बनाने में सहयोग दिया।
स्वामी पूर्णानंदपुरी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म की एक श्रेष्ठता के रूप में हमें भजन संध्या और कलश यात्रा के माध्यम से भगवान नाम स्मरण का माध्यम देखने को मिलता है, अपने व्यस्त जीवन में से कुछ समय श्री हरिनाम संकीर्तन में अवश्य लगाना चाहिए क्योंकि यह लोक सुधारने के साथ यदि परलोक भी अच्छा बनाना है तो निश्चित ही भगवान की शरण में आना होगा। मन्दिर श्री गौर राधा गोविन्द जी महाराज के पंडित ओमप्रकाश शास्त्री ने बताया कि प्रतिदिन प्रातः अलग अलग स्थानों पर हरिनाम संकीर्तन के साथ 5 मई से 20 मई तक प्रतिदिन प्रातः 5 बजे श्री हरिनाम संकीर्तनमय अचलेश्वर परिक्रमा एवं हनुमान चालीसा पाठ किये जाएंगे तथा सायं 7 बजे संत प्रवचन किये जाएंगे। आने वाले संतों में श्री श्री 108 पूर्णानन्दपुरी महाराज (अलीगढ़), श्री श्री 108 केशव देव जी गोस्वामी (वृन्दावन), श्री श्री 108 विश्व चैतन्य जी महाराज (मथुरा), आचार्य प्रेमजी भागवत (हरिशरणम् गौशाला, अलीगढ़), श्री गौरांग प्रेम मण्डल (गौरांग कुटीर जयगंज), श्री हरिनाम संकीर्तन मण्डल गंगा मंदिर, खाईडोरा) आदि विद्वत संतों का आशीर्वाद मिलेगा।
