अलीगढ़। मजबूत देश के लिए मजबूत नागरिकों का होना अनिवार्य है। बचपन से ही बच्चों के आहार में दूध, फल सब्जी आदि पौष्टिक खाद्य पदार्थ की जानकारी एवं उसका महत्व विभिन्न पाठ्य पुस्तकों में उपलब्ध रहता है, परंतु उसके महत्व को और आसान भाषा में समझाने के लिए एलबीके पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल इगलास में साप्ताहिक एक्टिविटी में ‘फल अतिमहत्वपूर्ण’ नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन प्री प्राइमरी ग्रुप के लिए रखा गया।
कार्यक्रम में अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग लिया व अपने बच्चे के मन पसंदीदा फल की आकृति एवं वेशभूषा में उसे सुसज्जित कर विद्यालय भेजा। बच्चों का यह रूप मंत्रमुग्ध करने वाला था। बालवाणी में बच्चे अपनी बात को इस प्रकार का रहे थे कि ‘मैं फल हूँ, मेरा महत्व समझो, प्रतिदिन उपयोग कर स्वस्थ व मजबूत बनो।’ तरबूज, लीची, केला, आम, अनार, अंगूर हाथ में हाथ डालकर गुनगुनाए एवं मुस्कुराए। आपस में बिना झगड़ा किये बता रहे थे कि फलों का राजा कौन है?
तपती गर्मी में भी शीतल और सौम्यता का संदेश देकर गए बच्चों की इस बाल्यावस्था समझ के लिए व अभिभावकों के सहयोग के लिए विद्यालय की सह- निर्देशिका प्रियंका अग्रवाल ने प्रशंसा की एवं उनका उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अभिभावकों के साथ नीतू तोमर, प्रीति सिंह, ऋतु गौड़, ममता गवार आदि शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।
