अलीगढ़। स्वर्ण जयंती नगर स्थित माता वैष्णो मंदिर में विश्व हिंदू परिषद दुर्गावाहिनी- मातृशक्ति द्वारा माता सीता नवमी का कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसका शुभारम्भ मातृशक्ति की विभाग संयोजिका व विहिप महानगर उपाध्यक्षा गीता मित्तल द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व माता सीता के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ।
प्रतिमा वार्ष्णेय ने बताया कि कैसे माता सीता का चरित्र सभी माताओं व बहनों के लिए अनुकरणीय है। उन्होंने नाना प्रकार के दुख भोगे किंतु धर्म का साथ नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि स्त्री आदिकाल से अग्निपरीक्षा देती आयी है। आज की माताओं को अपना चरित्र माता सीता जैसा बनाना चाहिए व संतान को लवकुश जैसा पराक्रमी व योद्धा बनाना चाहिए।
गीता मित्तल ने कहा कि हमें अपने बच्चों पर ध्यान देने की आवश्यकता है, यह बहुत दुखद है कि आजकल हम मोबाइल पर ज्यादा व्यस्त हैं। यदि देश बचाना है तो आने वाली पीढ़ी को संस्कारित करना होगा। कार्यक्रम का समापन माता सीता की आरती व प्रसाद वितरण से हुआ। इस दौरान रचना, उषा राजे देवी, कुसुम रानी, शशि सिंह, तनुजा, बबली यादव आदि उपस्थित रहे।
