अलीगढ़। देहदान कर्त्तव्य संस्था के सहयोग से अचल ताल आर्य समाज मंदिर के निकट निवासी नेत्रदानी चंद्रकांता भारद्वाज की आंखों से दो को नेत्रज्योति मिलेगी।
अचल ताल के आर्य समाज मंदिर के निकट निवासी प्रदीप भारद्वाज ने देहदान कर्तव्य संस्था के अध्यक्ष डॉ. एसके गौड़ को फोन किया कि उनकी माता चंद्रकांता भारद्वाज का नेत्रदान होना है। डॉ. एसके गौड़ ने अविलम्ब जेएन मैडिकल कॉलेज नेत्र विभाग से मुहम्मद साबिर एसएलए को सूचित किया। उन्होंने टीम भेजकर अर्द्ध रात्री 12ः11 बजे सौहार्दपूर्ण वातावरण सहित सफलतापूर्वक मानवीय कार्य को अंजाम दिया।
विदित रहे महानगर में देहदान, नेत्रदान एवं रक्तदान के लिए कार्य कर रही अग्रणी संस्था देहदान कर्तव्य संस्था के सहयोग से यह 77वां नेत्रदान हुआ है। डॉ. एसके गौड़ ने पारिवारिक सदस्यों को नेत्रदान से संबंधित सच्चाई बयांन करते हुए उत्कृष्ट व प्रेरणादायक कार्य को साधुवाद कहा। बातों से प्रभावित हो कार्य की प्रशंसा हुई व सदस्यों ने स्वयं संकल्पित होने हेतु कहा। इस दौरान भुवनेश वार्ष्णेय, अशोक भारद्वाज, प्रदीप भारद्वाज, मीना, राकेश, अतिमा, निशी, सुविज्ञ, मनस्वी, अजय राणा, प्रो. एके अमिताभ, प्रो. जिया सिद्दीकी, डॉ. मुहम्मद शाकिब, डॉ. सैम्युअल, डॉ. अमित कुमार राजपूत, रजत सक्सेना आदि सहयोगी बने।
