अलीगढ़। श्री गंगा सेवा समिति ने राम कथा के उपलक्ष में भव्य कलश यात्रा निकाली। महर्षि गौतम इंटर कॉलेज गायत्री नगर सूत मिल खैर बायपास रोड पर श्री राम कथा की अमृत वर्षा का आयोजन 11 जून से 15 जून तक प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से सायं 7 बजे तक किया जाएगा। 16 जून को हवन, विशाल भंडारे के साथ समापन होगा।
इस श्रृंखला में मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई जो कामाख्या मंदिर से प्रारंभ होकर कथा स्थल महर्षि गौतम इंटर कॉलेज पर संपन्न हुई। कलश यात्रा की शुरुआत श्री गंगा सेवा समिति के श्यौराज सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष, वीरेंद्र शर्मा ’भैयाजी’ कार्यकारी अध्यक्ष तथा आचार्य दीपक मिश्रा, आचार्य मदन गोपाल तथा कछला से पधारे महाराज दिव्यात्मानंद द्वारा कलश पूजन से हुई। इसके उपरांत जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह, शहर विधायक मुक्ता राजा ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया। शोभायात्रा में श्री सीताराम परिवार तथा हनुमान जी की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में पीत वस्त्र धारण किए हुए महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थीं तथा पुरुष व बच्चे भी झूमते नाचते हुए भक्ति विभोर होकर चल रहे थे। गंगा कलश को फूल मालाओं से सजी खुली जीप पर स्थापित किया गया था। कलश यात्रा का संचालक धर्मेंद्र स्वामी ने किया। मुख्य यजमान चंद्र प्रकाश शर्मा रहे। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक गंगा सेवा समिति के जिलाध्यक्ष नीलेश उपाध्याय व महामंत्री नरेंद्र गौतम रहे।
इस दौरान कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सेवाराम शर्मा, उप प्रबंधक आभा वार्ष्णेय, लतेश चौधरी, धर्मेंद्र स्वामी, वीरेंद्र माहौर, रिंकू शर्मा, अजय वार्ष्णेय, ओपी लाला, इंजी. बीपी सिंह, देवेंद्र शर्मा, चौधरी वीरेंद्र सिंह, उमेश गौड़, केके शर्मा, योगेश वर्मा, राम प्रकाश सूर्यवंशी, रजनी तोमर, सत्येंद्र द्विवेदी, नवनीत शर्मा, यतेंद्र शर्मा, युवराज गौतम, पवन उपाध्याय, शुभम राजपूत, कांति सक्सैना, दिनेश सविता, जयप्रकाश काका, पवन शर्मा, मनोज शर्मा, ठा. दिगंबर सिंह आदि उपस्थित रहे।
