- पीड़िता ने जिला प्रशासन से मांगी मदद
अलीगढ़। क्रूर पति ने पत्नी के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी हैं। पत्नी के साथ की गई क्रूरता को लेकर जिसने भी सुना सभी लोग दंग रह गए। पति के द्वारा की गई क्रूरता को लेकर विवाहिता के द्वारा थाने में अपने पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के कोतवाली इगलास के गांव कारेका का है जहां एक विवाहिता के द्वारा अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विवाहिता का कहना है उसके पति के द्वारा उसके साथ हर रोज मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता है, जब भी उसके द्वारा विरोध किया जाता है तो उसे जान से मारने की कोशिश की जाती है। बीते दिन भी महिला के साथ उसके पति के द्वारा जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर खोलता हुआ तेल डाल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई है।
इगलास में विवाहिता द्वारा आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है तो वहीं कोतवाल इगलास के द्वारा पूरे मामले में मुकदमा दर्ज करने का पीड़िता को आश्वासन दिया है। बताया जाता है कि आरोपी पति के द्वारा हर रोज जान से मारने की कोशिश की जाती है। बीते दिन भी नेहा के ऊपर पूड़ी बनाते समय आरोपी पति के द्वारा खोलता हुआ तेल डाला था, जिसके कारण महिला के शरीर पूरे तरीके से खोलते हुए तेल से झुलसा हुआ साफ तौर पर नजर आ रहा है। अब देखना होगा आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई अमल में लाई जाएगी या फिर नहीं।