दर्दनाक हादसे में मृतकों को दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से आत्मा की शांति की प्रार्थना करते अति पिछड़ा अधिकार मंच के पदाधिकारी

सिकन्दराराऊ में हुए हादसे से सबक ले जनता

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
  • अंधविश्वास से बचने की आवश्यकता : सतीश नायक

अलीगढ़। गांधी नेत्र चिकित्सालय शॉपिंग काम्पलेक्स पर अति पिछड़ा अधिकार मंच के तत्वाधान में एडवोकेट मुकेश कुमार सैनी की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जिसका संचालन चेतन स्वरूप राजौरिया ने किया।
संरक्षक सतीश चंद्र नायक ने गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा है कि हाथरस के गांव फुलरई मुगलगढ़ी में भोले बाबा के सत्संग के उपरांत जो दर्दनाक हादसा हुआ है जिससे पूरा मानव समाज करहा उठा है, अत्यन्त शोक की लहर देश में व्याप्त है। ऐसी घटनाओं से सबक लेते हुए हमें अंधविश्वास से बचने की आवश्यकता है।
प्रदेश संयोजक व मंडल अध्यक्ष जवाहरलाल बघेल एडवोकेट ने हृदय की वेदना व्यक्त करते हुए बताया कि उक्त घटना से भारी संख्या में आस्थावानों की जो दर्दनाक मौतें हुई हैं, जिससे उनके परिवार एवं शुभचिंतकों में गहरा शोक व्यक्त है। इस दुख की घड़ी में हम मृतकों की आत्मा की शांति के लिए कामना करते हैं। वहीं सभी ने दो मिनट का मौन धारण कर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। शोक व्यक्त करने वालों में ओपी आर्य, उदयवीर सिंह नागर, दिनेश जौहरी, राकेश सैनी, गोवर्धन सिंह, रोहित आर्य, दिनेश सैनी उपस्थित रहे।
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हेमंत गर्ग के नेतृत्व में सिकन्द्राराऊ के फुलरही गांव में चल रहे साकार विश्व हरि बाबा के सत्संग में मारे गए लोगों की आत्मा शांति के लिए व्यापार मंडल के समस्त पदाधिकारियों ने दो 2 मिनट मौन धारण करके श्रद्धांजलि दी एवं कैंडल मार्च निकाला। मृतकों की आत्मा को शांति एवं उनके परिवार को दुख को घड़ी में सहनशक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *