जलमग्न सड़कें भी रोक सकीं बजरंगियों के सेवा कार्य एवं बुलन्द हौंसले को

जलमग्न सड़कें भी रोक सकीं बजरंगियों के सेवा कार्य एवं बुलन्द हौंसले को

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
  • बजरंगियों ने पीड़ित के परिजनों व तीमारदारों को कराया स्वल्पाहार
  • पीड़ितों की सहायता के लिए हैल्पलाइन नम्बर 9412397850, 8057903304 जारी

अलीगढ़। महानगर के विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंगदल के कार्यकर्ताओं को जैसे ही हाथरस के सिकन्दराराऊ क्षेत्र के फूलरई गांव में सत्संग में मची भगदड़ में गम्भीर रूप से घायल और मृतकों के शव अलीगढ़ आने की सूचना मिली, तो वह सभी कार्यकर्ताओं को लेकर मेडिकल, दीनदयाल चिकित्सालय पहुंचे अपने ध्येय वाक्य के साथ ‘सेवा सुरक्षा संस्कार’ के अनुरूप घायलों की सेवा शुरू कर दी। जहाँ एक ओर उन्होंने घायलों को स्ट्रेचर पर लिटाकर वार्ड में शिफ्ट करवाया तो वहीं पीड़ित के परिजनों व तीमारदारों के स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की।
करीब दो दर्जन बजरंगी महानगर सह-संयोजक दीपक राजपूत, गौरव माहेश्वरी व अंकुर शिवाजी के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर सेवारत रहे। वहीं वर्षा के कारण हुई जलमग्न सड़कें भी बजरंगियों के इस परोपकारी सेवा भावी कार्य के हौंसले न तोड़ सकीं।
वहीं विहिप विभाग मंत्री मुकेश राजपूत, जिला प्रचार प्रमुख प्रतीक रघुवंशी, मंत्री मयंक कुमार समेत विहिप की समस्त जिला स्तरीय कार्यकारणी ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट की हैं और कहा कि दुख की इस घड़ी में विश्व हिन्दू परिषद सभी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है।
विहिप के प्रान्त मंत्री अनुज कुमार ने पीड़ितों के परिजनों को संभव सहायता देने की बात लिखते हुए कहा कि विहिप ब्रजप्रान्त (प्रांतीय) स्तर से हाथरस के पीड़ितों हेतु हैल्पलाइन नम्बर 9412397850, 8057903304 जारी किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *