- भोले बाबा जांच में पुलिस का कर रहे हैं सहयोग : डॉ. एपी सिंह
अलीगढ़। हाथरस क्षेत्र के गांव फुलरई में हुए सत्संग काण्ड के बाद साकार भोले बाबा के वकील डॉ. एपी सिंह ने अलीगढ़ पहुंचकर भोले बाबा की ओर से सफाई देते हुए कहा कि बाबा पुलिस को जांच में सहयोग कर रहे हैं और वह कहीं भागे नहीं हैं, बल्कि उत्तर प्रदेश में ही हैं।
आपको बता दें कि भोले बाबा के वकील एपी सिंह ने अलीगढ़ पहुंचकर अस्पताल में घायलों से मुलाकात की और मृतकों के परिजनों से भी बातचीत की। उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस घटना का भोले बाबा को भी दुख है, लेकिन यह एक अनहोनी थी और इसके बाद लोग इस घटना के बाबत तरह तरह के कयास लगा रहे हैं। बाबा के वकील ने कहा कि सभी मृतकों की शांति के लिए भी जल्द एक अनुष्ठान किया जाएगा और जो लोग इस हादसे के पीछे बाबा के पैर छूने को वजह मानते हैं ये उनकी भ्रांति है, क्योंकि बाबा अपने अनुयायियों से पांव नहीं छुलवाते और रहा सवाल कार्यवाही को लेकर तो पुलिस बाबा को जब बुलाएगी वे प्रस्तुत हो जाएंगे।
फिलहाल भोले बाबा के वकील एपी सिंह ने अलीगढ़ आकर ना सिर्फ मौके की नजाकत को भांप लिया और इस प्रकरण को लेकर बाबा पर उठने वाले सवालों का भी खूब सामना किया।