अलीगढ़। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हेमंत गर्ग के नेतृत्व में सिकन्द्राराऊ के फुलरई गांव में चल रहे साकार विश्व हरि बाबा के सत्संग में मारे गए लोगों की आत्मा शांति के लिए व्यापार मंडल के समस्त पदाधिकारियों ने दो 2 मिनट मौन धारण करके श्रद्धांजलि दी एवं कैंडल मार्च निकाला। मृतकों की आत्मा को शांति एवं उनके परिवार को दुख को घड़ी में सहनशक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
व्यापारी नेता हेमंत गर्ग एवं अमित शर्मा ने कहा कि 20 हजार लोगों की परमिशन में 50 हजार लोगों का आना और वहां कोई पुलिस का इंतजाम न होना पुलिस प्रशासन के इंतजामों पर सवालिया निशान लगाता है। इस घटना में काफी तादात में बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग एवं एक-एक परिवार के कई सदस्यों को खत्म हो जाना बहुत दुख की बात है। उन्होंने कहा इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। शोक व्यक्त करने वालों में महामंत्री दिनेश अग्रवाल, अमित शर्मा, आसू खान, आदित्य राज, नईम खान, पवन पाराशर आदि व्यापारी मौजूद रहे।
