स्मार्ट सिटी के नाम पर पुराना शहर बदहाल

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश

अलीगढ़। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक आवश्यक बैठक होली चौक मसूदाबाद स्थित एक होटल पर की गई, जिसमें व्यापारियों ने स्मार्ट सिटी के नाम शहर के बाजारों व मोहल्लों की सड़कें खोदकर खराब कर देने पर खेद प्रकट किया।
प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने कहा कि अलीगढ़ की सड़कें बदहाल स्थिति में है तमाम ऐसे क्षेत्र हैं जहां पैदल चलना भी दूभर है। काफी ऊंची नीची सड़कें व गड्ढों के कारण किसी भी प्रकार का वाहन लेकर जाना भी दुश्वार हो गया है। हमारे सभी जनप्रतिनिधियों का भी मौन रहना अफसोसजनक है।
महानगर अध्यक्ष जयगोपाल वीआईपी ने कहा कि नगर निगम केवल विभिन्न माध्यमों व्यापारी वर्ग का उत्पीड़न कर रहा है, कभी अतिक्रमण के नाम पर, कभी पॉलिथिन अभियान के नाम पर, हाउस टैक्स में भ्रष्टाचार के नाम पर शोषण कर रहा है, इसे अब बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
युवा प्रदेश वरिष्ठ मंत्री मुनेश पाल सिंह ने कहा कि नगर निगम द्वारा हाउस टैक्स दस गुना से भी अधिक वसूला जा रहा है लेकिन नागरिकों को सुविधा के नाम पर शून्य है। सड़कें टूटी फूटी, गंदगी का अम्बार, सड़कों पर सिलवट, बेमौसम भी विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव निगम के नलों से भी अशुद्ध पानी का आना, ऐसी अनेकों समस्याओं का समाधान होना अति आवश्यक है। व्यापार मंडल अब आम नागरिकों की मूलभूत समस्याओं के लिए आंदोलन का बिगुल बजाएगा।
बैठक में युवा जिलाध्यक्ष संतोष वार्ष्णेय, जिला महामंत्री संजीव अग्रवाल, शिवकुमार पाठक, जिला कोषाध्यक्ष अनिल वसंल, अरून गोयल, प्रदीप कूलर, विधिक सलाहकार आशुतोष वार्ष्णेय एड, शकंर लाल वार्ष्णेय, अनिल पचौरी, यतीश वार्ष्णेय, कैलाश चंद्र वार्ष्णेय, संतोष डिव्बा, पप्पू माहौर, विनोद गुप्ता, गिरीश वार्ष्णेय, मुकेश गुप्ता, संजीव गुप्ता, राजीव अग्रवाल आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *