मेधावी छात्रों को सम्मानित करते हुए सांसद सतीश गौतम

लॉक्स एंड हार्डवेयर निर्माता एसोसिएशन ने मेधावी छात्र-छात्राओं का किया सम्मान

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
  • तीसरी बार सांसद चुने जाने पर सतीश गौतम का हुआ भव्य स्वागत

अलीगढ़। लॉक्स एंड हार्डवेयर निर्माता एसोसिएशन द्वारा रविवार को रामघाट रोड स्थित एक होटल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सांसद सतीश गौतम द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थापक अतुल जैन, संस्थापक अध्यक्ष रमन गोयल, संस्थापक सचिव पवन खण्डेलवाल, अध्यक्ष दीपक अग्रवाल कोरल, सचिव विक्रांत गर्ग एवं कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने संयुक्त रूप दीप प्रज्ज्वलित करके किया। संचालन सचिव विक्रांत गर्ग ने किया।
12वीं कक्षा में 95.8 प्रतिशत अंक लाने वाली प्रियांशी गुप्ता, 95.2 प्रतिशत अंक लाने वाले उद्धव वार्ष्णेय, 94.8 प्रतिशत अंक लाने वाले क्रिश गुप्ता एवं 10वीं कक्षा में 92 प्रतिशत अंक लाने वाली साँची गर्ग को संस्था के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। वहीं लगातार तीसरी बार अलीगढ़ लोकसभा सीट पर विजयी हुए सांसद सतीश गौतम का एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा भव्य सम्मान किया गया।
इस दौरान शलभ अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल, अरविन्द बंसल, राकेश गर्ग, अतुल अग्रवाल, प्रदीप वार्ष्णेय, हर्ष गुप्ता, राहुल मित्तल, संदीप कुमार अग्रवाल, चंद्रेश अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *