- स्वयं योग करें औरों को भी करायें : सुनील शास्त्री
अलीगढ़। सासनी गेट स्थित झम्मनलाल मन्दिर की दैनिक योग क्लास में राज्य स्तरीय बैठक रविवार को आयोजित की गई, जिसमें पतंजलि परिवार के सभी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। तहसीलों के तहसील प्रभारी सक्रिय कार्यकर्ता व योग शिक्षक उपस्थित हुए। बैठक में मुख्य अतिथि राज्य प्रभारी सुनील शास्त्री एवं किसान सेवा समिति के राज्य प्रभारी दयाशंकर रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए राज्य प्रभारी सुनील शास्त्री ने बताया कि हमें संगठन को चलाने के लिए जिला की टीम एवं तहसील टीम को मजबूत करना होगा और स्वयं योग कर औरों को भी योग से जोड़ना होगा। पूर्व राज्य कार्यकारिणी सदस्य जयप्रकाश आर्य, भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी राकेश कुमार शर्मा, बुलंदशहर से आए भूप सिंह, किसान सेवा समिति जिला प्रभारी विजेंद्र सिंह बालियान, महानगर प्रभारी रविकर आर्य ने बैठक को सम्बोधित किया। संचालन जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति हरिओम सूर्यवंशी ने किया।
कार्यक्रम में पैटर्न मेम्बर प्रवीन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नरेंद्र सिंह सिकरवार, संवाद प्रभारी वीरेश यादव, संगठन मंत्री हरिओम यादव, जिला सोशल मीडिया प्रभारी नितेंद्र सिंह, यज्ञ जिला प्रभारी पंकज आर्य, शेर सिंह आर्य, बॉबी आर्य, कोल तहसील प्रभारी संजय शर्मा, मोहनलाल शर्मा, मनोज कुमार शर्मा, मोहित कुमार, चंद्रवीर सिंह, चंद्रपाल गुप्ता, देवराज सिंह, बंटी कुमार, भूपेंद्र सिंह, सुधा गोयल, रश्मि गोयल, विमलेश यादव, रागिनी, रेखा, यशु गुप्ता, सुनीता आर्य, पर्वेंद्र आर्य, सूरज शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, जय सिंह राघव, उमेश राघव, राजकुमार पचौरी, सीताराम, गिरिजा शंकर माहेश्वरी, पवन माहेश्वरी, अमरेंद्र पाल सिंह, वीके सिंह, केके सिंह, शंकरलाल आदि उपस्थित रहे।