अलीगढ़। दी माहेश्वरी समाज रजिस्टर्ड के अध्यक्ष रामकुमार सादानी की अगुवाई में समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महानगर अध्यक्ष सतीश माहेश्वरी के प्रदेश महामंत्री निर्वाचित होने पर उनके निवास कैंप कार्यालय सराय मानसिंह पहुंचकर शुभकामनाएं दी।
लक्ष्मी नारायण माहेश्वरी ने श्री भागवत गीता व हनुमान की प्रतिमा देकर सम्मानित किया। रामकुमार सादानी ने सतीश माहेश्वरी के द्वारा किए कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की, जिसके फलस्वरूप राज्य स्तर का ये महत्वपूर्ण पद से उन्हें सुशोभित किया गया है। सतीश माहेश्वरी ने आभार प्रकट कर आश्वस्त किया कि उद्यमी व्यापारियों की समस्याओं उचित स्तर पर उठाकर समाधान कराया जाएगा। स्वागत करने वालों में रामकुमार सादानी, संजीव माहेश्वरी, अशोक गांधी, लक्ष्मी नारायण माहेश्वरी, गौरांग गोदानी, शुभम माहेश्वरी, अभय माहेश्वरी, मनीष चांडक, पवन सादानी आदि रहे।
