राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के निवर्तमान कुलसचिव डॉ. महेश कुमार को स्मृति चिन्ह देकर विदाई देते एमएलसी डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह, साथ में श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के शिक्षकगण

डॉ. महेश कुमार के भाषा विज्ञान विश्वविद्यालय लखनऊ में स्थानांतरण होने पर शिक्षकों ने दी बधाई

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
  • हमारी सरकार शिक्षकों एवं छात्रों के लिए सदैव तत्पर : डॉ. मानवेन्द्र प्रताप सिंह

अलीगढ़। श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के शेखर सर्राफ सभागार में प्रबंध समिति द्वारा राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के निवर्तमान कुलसचिव डॉ. महेश कुमार की विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह सदस्य विधान परिषद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंध समिति के अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने की।
ज्ञातव्य है कि अभी हाल ही में डॉ. महेश कुमार का राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय से ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विज्ञान विश्वविद्यालय लखनऊ में स्थानांतरण हुआ है। कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ. देवेंद्र कुमार, संस्कृत विभाग द्वारा प्रस्तुत ईश वंदना के साथ सभी मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। प्राचार्य प्रो. ब्रजेश कुमार ने डॉ. महेश कुमार के कुलसचिव पद के कार्यकाल के दौरान की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। प्रबन्ध समिति द्वारा पटके एवं माला पहनाकर दोनां अतिथियों का स्वागत किया गया। डॉ. महेश कुमार को प्रबंध समिति द्वारा स्मृति चिह्न देकर एवं शाल ओढ़ाकर तथा माला पहनाकर सम्मानित किया गया। डॉ. मानवेंद्र प्रताप सिंह ने डॉ. महेश कुमार को एक सफल कुलसचिव बताते हुए सभी को आश्वस्त किया कि हमारी सरकार शिक्षकों एवं छात्रों की प्रत्येक समस्या के लिए सदैव तत्पर है।
सचिव, प्रबन्ध समिति सीए गौरव वार्ष्णेय ने कहा कि डॉ. महेश कुमार एक अत्यंत सहज एवं सकारात्मक व्यक्ति हैं जो किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उसका समाधान करने में सक्षम हैं। डॉ. देवेंद्र कुमार, प्रो. केडी वर्मा, प्रो. रणवीर सिंह, डॉ. शाहनवाज खान, डॉ. तनु वार्ष्णेय तथा कई अन्य शिक्षकों ने अपने भावुक वक्तव्यों से डॉ. महेश कुमार को विदाई दी। विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. शाहनवाज खान, डॉ. फुजैल तथा डॉ. दुर्वेश ने डॉ. महेश कुमार के कार्यकाल के दौरान कई चित्रों का एक कोलाज बनाकर उनको उपहार स्वरूप भेंट किया।
डॉ. महेश कुमार ने श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय परिवार से मिले अपार स्नेह और प्रेम के प्रति अपना आभार व्यक्त किया और कहा कि मेरे कार्यकाल की उपलब्धियां आप सभी के बिना संभव नहीं थी। अपने अध्यक्षयी भाषण में सीए अतुल गुप्ता ने डॉ. महेश कुमार को अपने सफलतम कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं। कार्यक्रम का संचालन जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. हरेंद्र गौड़ ने किया।
कार्यक्रम में प्रबंध समिति के कनिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश कुमार गुप्ता, सदस्यगण धीरेंद्र कुमार गुप्ता, प्रमोद जलाली, डा. तुषार वार्ष्णेय, विपेन्द्र कुमार वार्ष्णेय, प्रो. राजीव कुमार, डॉ. अनिल कुमार वार्ष्णेय, डॉ. वीणा उपाध्याय, डा. मुकेश कुमार, प्रो. नीता, प्रो. रोली अग्रवाल, प्रो. फरीद खान, प्रो. शशिबाला त्रिवेदी, डॉ. धर्मेंद्र कुमार, डॉ. पंकज कुमार, डा. अतुल अरोरा, डा. मनीष गुप्ता समेत शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *