- डिजिटल सिग्नेचर न होने का बहाना
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक बैठक समर्पण काम्लेक्स रेलवे रोड पर सतीश माहेश्वरी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें संजय वार्ष्णेय उपाध्यक्ष ने बताया कि नगर निगम चाहे कितने ही दावे कर ले, परंतु वहां कार्य में कोई सुधार नहीं है। पिछले मई माह से मृत्यु प्रमाण पत्र का अभी निबटारा नहीं हो रहा है।
सतीश माहेश्वरी ने इस संबंध में सहायक नगर आयुक्त वीरी सिंह से पिछले 5 दिन में 3 बार टेलीफोन पर वार्ता की और उन्होंने आज फिर संबंधित व्यक्तियों को सांय 4 बजे आने को कहा, परंतु फिर भी संबंधित कर्मचारी कार्य नहीं कर रहे। स्टाफ कहता है कि अधिकारी डिजिटल सिग्नेचर नहीं दे रहे न हो ओटीपी देते है, लिहाजा हम असमर्थ है और फिर भी दस चक्कर काटने के बाद भी प्रमाण पत्र नहीं बना।
सहायक नगर आयुक्त कहते हैं कि कार्य चल रहा है। नगर निगम केवल जनता से कर वसूलने को तो है परंतु जन मानस की आवश्यक सेवा में भी असमर्थ है। व्यापारियों ने इस पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखने की बात कही है।
इस दौरान ओपी राठी चेयरमैन, वायएम झा जिला चेयरमैन, किशन गुप्ता कोषाध्यक्ष, विवेक शर्मा युवा अध्यक्ष, रितेश माहेश्वरी, अनिल राठी, विजय कुमार अग्रवाल, घन श्याम दास जैन इत्यादि मोजूद रहे।