- विद्यार्थियों का हित ही परिषद का मुख्य उद्देश्य : नितिन माहेश्वरी
- विद्यार्थी परिषद जीवन है और जीवन ने अनेकों स्मृतियां दी : राज गुरू
अलीगढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर द्वारा मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 76वां स्थापना दिवस ‘छात्र उत्सव‘ मनाया गया। राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष्य में सरस्वती विद्या मन्दिर के भवन में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय कार्यकरिणी सदस्य नितिन माहेश्वरी उपस्थित रहे।
छात्र उत्सव कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय कार्यकरिणी सदस्य नितिन माहेश्वरी ने कहा कि आज राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस है। विश्व के सबसे बड़े अनुसांगिक छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का स्थापना दिवस 1948 में राष्ट्रीय का पुनर्निर्माण के उद्देश्य के साथ प्रारम्भ हुआ। उन्होंने कहा कि छात्र संगठन ने संख्यक जीवन को दृष्टि और लक्ष्य दिए परिषद ने कैंपस की समस्याओं के समाधान की आवाज बनना विद्यार्थियों के लिए लड़ना तो सिखाया ही साथ ही सकारात्मक परिवर्तन का अगुवाई बनना भी सिखाया।
विभाग सह संयोजक राज गुरू ने बताया कि वैसे तो विद्यार्थी परिषद जीवन है और जीवन ने अनेकों स्मृतियां दी हैं। अलीगढ़ में दायित्व के दौरान 2020 में हुई छात्रों की समस्याओं को लेकर कुलपति का विरोध करते हुए विद्यार्थियों का नेतृत्व करने का सौभाग्य मिला। आज मैं आप सबको विद्यार्थी परिषद के 76वें स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और आशा करता हूं कि ऐसे ही विद्यार्थी परिषद अनेकों कार्यकर्ताओं को नेतृत्व करने की क्षमता प्रदान करता रहे।
विभाग संगठन मंत्री विश्वेंद्र ने कहा कि मेरे जैसे असंख्यक युवाओं के भारत भक्ति का माध्यम समर्पण की जीवन हुआ। उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस की समस्त शैक्षिक जगत को शुभकामनाएं दीं। इस दौरान महानगर उपाध्यक्ष आशीष सिंह, नगर अध्यक्ष शालू वर्मा, रवि लोधी, पीयूष भारद्वाज, विपिन शर्मा, नीतीश राठौर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
वहीं धर्म समाज महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं परिसर की सफाई अभियान महाविद्यालय की इकाई द्वारा चलाया गया। इसी क्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, ब्रज प्रांत के अलीगढ़ की अतरौली नगर ईकाई द्वारा 9 जुलाई स्थापना दिवस व राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के उपलक्ष्य में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. सौरभ सेंगर उपस्थित रहे।