छात्रहित में मांगों पर सहमति व्यक्त करते विश्वविद्यालय के कुलपति

अखिल भारतीय विद्यार्थी की छात्रहित में मांगें स्वागत योग्य

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
  • 500 प्रति सेमेस्टर शुल्क लिए जाने पर बनी सहमति

अलीगढ़। राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के जारी किए गए परीक्षा परिणाम की समस्याओं को लेकर 6 घंटे विरोध प्रदर्शन विश्वविद्यालय के कार्यालय में किया था, जिसमें मांग रखी थी पंचम व छः सेमेस्टर के विद्यार्थी जो अन्य विश्वविद्यालय में अपना प्रवेश लेना चाहते हैं, लेकिन इस विश्वविद्यालय से रिजल्ट में त्रुटि होने के कारण प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं, ऐसे विद्यार्थियों के लिए स्पेशल परीक्षा कराकर उनके भविष्य को खराब होने से बचाया जाए, जिसके बाद विश्वविद्यालय द्वारा विशेष परीक्षा करने का निर्णय लिया, लेकिन इस विशेष परीक्षा में 1000 रुपए शुल्क मनमानी तरीके से विश्वविद्यालय ले रहा था, इसके विरोध में विद्यार्थी परिषद ने धर्म समाज महाविद्यालय एवं श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने विशेष परीक्षा में फीस वृद्धि को लेकर धर्म समाज महाविद्यालय के गेट पर प्रदर्शन किया 3 घंटे तक चले इस विरोध प्रदर्शन के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति एवं कुल सचिव से मांग की कि तत्काल रूप से विशेष परीक्षा के नाम पर लिए जा रहे अधिक शुल्क को तत्काल रोका जाए व फीस वृद्धि में कमी की जाए। इन मांगों के साथ विश्वविद्यालय में तत्काल रूप से पोर्टल को बंद किया और इस आश्वासन के बाद विद्यार्थियों ने विरोध प्रदर्शन को समाप्त किया।
छात्र समस्याओं पर वार्ता के लिए विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत की। इस दौरान विशेष परीक्षा का 500 प्रति सेमेस्टर शुल्क लिए जाने पर सहमति बनी। विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा छात्रवृति में लिया गया फैसला स्वागत योग्य है। प्रतिनिधि मंडल में कार्यकर्ता सदस्य अंकुर शर्मा, विभाग संगठन मंत्री विश्वेंद्र, महानगर संगठन मंत्री सौरव राठौर, पूरन यादव, पीयूष भारद्वाज, आशुतोष यादव आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *