अलीगढ़। सरस्वती शिशु मंदिर नगला मसानी में शिशु वाटिका प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसका संचालन प्रधानाचार्य साधना वार्ष्णेय एवं अध्यक्षता विद्यालय व्यवस्थापक नवीन गुप्ता ने की। शिविर का शुभारम्भ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण करके अमित गुप्ता ख्यालिराम ने किया। जनपद के सभी सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्राचार्या साधना वार्ष्णेय ने बताया कि ‘शिशुवाटिका’ शिशु को शिक्षा देने का कोई औपचारिक विद्यालय नहीं है, बल्कि शिशु को सुसंस्कारित बनाने वाली एक वाटिका है। शिक्षा आनंदमय वातावरण के साथ हो। वर्ग समापन के दौरान अमित वार्ष्णेय ने सभी वर्ग के संयोजक प्रमुख एवं प्रतिभागी सभी आचार्य व आचार्या बहिनों को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया।
सुमन वर्मा एवं शालिनी सैनी ने 12 शैक्षिक व्यवस्थाएं तथा 14 क्रियाकलापों पर प्रकाश डाला। साथ ही बच्चों के लिए साधन सामग्री का निर्माण करना सिखाया। हरदुआगंज के प्रधानाचार्य संजय सिंह ने बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं चरित्र निर्माण कैसे हो, उस पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में आचार्य प्रेम कश्यप, आचार्या ललितेश, यशवाला, इंद्रवती, रुचि, दीपा, पूजा रानी, दिव्या, दीप्ति एवं सुनीता का सहयोग सराहनीय रहा।
